क़ब्ज़ और गैस्ट्रिक का मूल कारण और समाधान
समाज में ऐसी सामान्य अवधारणा है कि वायु रोग और क़ब्ज़ जैसी समस्या का मूल कारण भोजन में दोष का होना है , किंतु मैं बता दूँ ये तो सिर्फ़ 20 फ़ीसदी ही कारण है ,लगभग 80 फ़ीसदी कारण कुछ अन्य ही है जिस पर गहराई से चर्चा होनी चाहिए ।
मैंने अपने प्रयोग में पाया कि उन 80 फ़ीसदी लोगों में सामान्यतः intestinal गैस्ट्रिक उसे ही अधिक दिखती है जिनकी अतड़ियों में अकड़न व खिंचाव अधिक देखा जाता है । intestines में अकड़न सबसे अधिक दो कारणों से देखी जाती है -
पहला -पेट को अंदर खींचे रहना ।
दूसरा -मानसिक तनाव व डिप्रेशन ।
पहला - कुछ लोग अपने फ़िगर को बनाए रखने के लिए, पेट न दिखे , हमेशा पेट को अंदर की ओर खींचे रहते हैं । जैसे लड़कियाँ व वे लोग जो बहुत फ़िगर conscious होते हैं बहुत जिम जाते हैं इत्यादि । मिरर के सामने चेहरे से अधिक साइड से फ़्लैट ऐब्डमेन को देखते रहते हैं । वो भी अंदर खींच करके ।
ऐसे लोगों को दिमाग़ में पेट को अंदर खींचे रहने की आदत हमेशा बन जाती है । और इस प्रकार की खींच से मस्तिष्क में हमेशा खिंचाव बना रहने लगता है । चूँकि पूरा दिन मस्तिष्क की पूरी ऊर्जा पेट को अंदर खींचने में लगी रहती है इसीलिए सिर और पेट में भारीपन का रहना एक सामान्य बात हो जाती है । साथ साथ न ठीक होने वाली क़ब्ज़ की बीमारी भी हो जाती है ।
प्रयोग के दौरान Profesional लोगों में क़ब्जियत का मूल कारण पेट का अधिक समय तक पिचकाए रहना ही था । इसके बावजूद कि उनके भोजन की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी थी उनमें क़ब्जियत देखी गयी । । ऐसे लोगों को प्रारम्भिक दौर में कुछ वर्षों तक उस क़ब्ज़ का प्रभाव स्वभाव व देह पर नहीं पड़ता, उस क़ब्ज़ से बहुत असंतुष्टि नहीं होती है । वह इसलिए कि उसे बाह्य जगत में सफलता मिलती रहती है और उस सफलता का नशा मन को शरीर के क़ब्ज़ की तरफ़ नहीं जाने देता । सफलता की संतुष्टि ही बहुत अधिक होती है । किंतु ध्यान दें, सफलता किसी भी व्यक्ति में हमेशा बराबर नहीं बनी रह सकती है । धीरे धीरे शरीर में जब क़ब्ज़ का दुष्प्रभाव अन्य अंगों पर भी जब पड़ने लगता है तब उसकी समस्या बढ़नी शुरू होती है ।
कुछ लोग तो जिसमें खिलाड़ी और जिम जाने वाले लोगों को भी हमने देखा है जिनमें कॉन्स्टिपेशन और गैस्ट्रिक अधिक देखा गया । यहाँ तक कि बहुत सारे लोग जब जिम जाना बंद कर देते है । तो उनके अंदर बहुत बेढंगे से मोटापा बढ़ने लगता है । यदि उनके अंदर कॉन्स्टिपेशन न हो तो मोटापा बढ़ने का सवाल ही नहीं । मोटापा तो तब और बढ़ता है जब आँतों व पूरे ऐब्डॉमिनल area को हमेशा अंदर खींचने की टेंडेन्सी बना लेते हैं ।
कहने का मूल अर्थ है चाहे जितनी शारीरिक अभ्यास और योग कर लो आपको ये दोनों समस्याएँ रहेगी ही रहेंगी यदि पेट को हमेशा अंदर खींचे रहोगे तो । यहाँ तक की नाभि के समस्या से ग्रसित लोगों में बहुत सारे बीमार लोग पेट को सिकोड़ते हुए पाए गए ।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक का उपयोग करें -https://www.yogianoop.com/blog/k-bj-kaa-muul-kaarnn-aur-smaadhaan
Copyright - by Yogi Anoop Academy