Loading...
...

वात प्रकृति के स्वभाव

4 years ago By Yogi Anoop

दिमाग़ी रूप से वात प्रकृति का व्यक्ति सम्बन्धों को बहुत तेज गति से बनाता है किंतु साथ साथ उतनी ही तीव्र गति से सम्बंध टूट भी जाते हैं । 

वात प्रकृति में क्षमता इतनी तीव्र होती है कि वो अपनी वाकपटुता से लोगों के अंदर जगह बनाने में समर्थ होते हैं , इसमें तीन तरह के लोग होते है , एक सात्विक दूसरे राजसिक और तीसरे तामसिक

सात्विक वात प्रकोपी घुमंतू संत हुआ करते हैं , घुमंतू राइटर होते हैं इत्यादि , ये ऐसे व्यक्तित्व होते हैं जो अस्थिरता को चुनते हैं , एक स्थान पर रुकने से पानी गंदा हो जाता है ये इस परम सत्य को जान चुके होते हैं । इसीलिए स्वयं तथा समाज के विकास हेतु ये सदा घुमंतू जीवन व्यतीत करते हैं । इन्हें एक स्थान पर शांति नहीं मिलती इसीलिए ये देश कल बदलते रहते हैं । यदि देखे तो महात्मा बुद्ध , महावीर , कबीर नानक देव जैसे महान संत हुए जिन्होंने एक स्थान पर कभी नहीं टिके । ध्यान दें स्थान अस्थिर था पर वे सदा स्थिर थे । 

जहां तक सम्बंध की बात है तो वात प्रकृति सात्विक ऋषि स्वयं ही किसी से सम्बंध नहीं बनाता  । उसके शब्दों में इतनी धार होती है कि उससे सभी सम्बंध बनाने के लिए उत्सुक होते हैं । ये समाज में खुसबू छोड़ते हैं । 


राजसिक वात प्रकोपी  लोग अक्सर राज नेता , प्रीचर,  व्यापारी हुआ करते हैं । ये चाहते हैं स्थिर होना किंतु जनता इनको स्थिर होने नहीं देती । जनमानस के अंतरतम में कोई भी स्वार्थी व्यक्ति चाहे जितना भी निहसवार्थ का स्वाँग रचाए वो हमेशा के लिए स्थिर नहीं कर सकता । 

जनमानस अपने अंतरतम में उसी को रखती है जो उसकी अंतरतम को छूने की ताक़त रखता है । राजनीति में भी कुछ संत होते हैं जैसे चाणक्य , राजा जनक, श्री कृष्ण तथा श्री राम और आधुनिक समय में गांधी । ये लोग राजसिक मार्ग में चलकर त्याग और सात्विकता जैसा कठिन मार्ग  चुनते हैं । इन्हें एक राजनीतिक संत कहा जाता है । 

यही हालात व्यापारी की है वे चाहते हैं कि इनका धन हमेशा बना रहे किंतु धन का स्वभाव है कि वो किसी को स्थिर होने नहीं देता । इसी चक्कर में वे सदा असंतुष्ट रहते हैं । 

तामसिक वात प्रकोप के लोग बदमाश, चोर, डकैत हुआ करते है , इनके जीवन में कभी भी स्थिरता नहीं आती , ये लाने की कोशिश भी करें तो भी इनके ऐसे कर्म होते हैं जिससे समाज, सरकार इन्हें स्थिर नहीं होने देता । इसीलिए इनकी उम्र दस व ग्यारह वर्ष से अधिक नहीं होती । 

Recent Blog

Copyright - by Yogi Anoop Academy