Loading...
...

THe Origin of Diseases

1 year ago By Yogi Anoop

The Origin of Disease

    Maximum Diseases are mostly caused by the five senses, as they are the gateway for diseases to enter our body. Medical science may not always have a solution to such diseases because they originate in the mind and manifest in the body through the senses.


If the cause of mental problems is physical, or if the mind has fallen into depression due to a long-standing illness in the body, then resolving the problem can help end mental illness. However, sometimes certain diseases may not have a solution, even until death. In such situations, will depression persist forever? In my opinion, if a disease cannot be cured, then the focus should be on strengthening the mind.


When a situation cannot be changed, then there is no other way to help the mind other than refining it with knowledge. The mind has the power of self-refinement and can be refined with knowledge in any situation or circumstance.

This is why Indian sages emphasised self-refinement first, and then advised to change external circumstances.


रोगों की पैदाइश -

जितने भी रोग आते हैं उनमें सबसे अधिक प्रतिशत पाँचों इंद्रियों से आने की होती है । वहीं से रोग प्रवेश करते है , उसका  मेडिकल साइयन्स  के पास समाधान नहीं हो सकता , क्योंकि वे  मनोगत है , इंद्रियों से मन और मन से शरीर में आयी है । 

यदि मन की समस्या का कारण शरीर है, यदि शरीर में किसी रोग के लंबे समय तक रहने के कारण मन अवसाद में गया है तब उस समस्या के हटने पर मनोरोग समाप्त हो सकता है । किंतु कभी कभी शरीर में ऐसे भी रोग आ जाते हैं जिनका समाधान मृत्युपर्यन्त नहीं होता तो क्या इस अवस्था में डिप्रेशन हमेशा बना रहेगा ? मेरे अनुसार इस अवस्था में जब रोग को ठीक ही नहीं किया जा सकता तो मन को ही मज़बूत किया जाता है । जब किसी भी परिस्थिति को बदला ही नहीं जा सकता तो उस अवस्था में मन को ज्ञान से परिष्कृत करने के अतिरिक्त और कोई भी मार्ग नहीं बचता है । क्योंकि मन किसी भी अवस्था , किसी भी परिस्थिति में स्वयं के इक्षाशक्ति एवं ज्ञान से परिष्कृत किया सकता है । 

इसीलिए भारतीय ऋषियों ने स्वयं को परिष्कृत करने पर ज़ोर दिया , उसके बाद वाह्य परिस्थितियों के बदलाव के लिए कहा । 

Recent Blog

Copyright - by Yogi Anoop Academy