Loading...
...

ओम् ध्वनि का मस्तिष्क पर प्रभाव

4 years ago By Yogi Anoop

एक ध्वनि जो गले से पैदा की जाती है वो मस्तिष्क के मध्य हिस्से को तीव्र गति से प्रभावित करती है। मेरे अपने अनुभव में आसन और प्राणायाम के अभ्यास से मस्तिष्क के neurones व जीन्स में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है। आधुनिक विज्ञान के अनुसार यदि जींस में बदलाव कर दिया जाय तो व्यक्ति के स्वभाव में परिवर्तन लाया जा सकता है। ध्वनि के माध्यम से जींस में परिवर्तन लाया जा सकता है। किंतु किस प्रकार का परिवर्तन यह साधक के ऊपर निर्भर करता है। ओम् ध्वनि में भावनात्मक पुट नहीं है इसीलिए ये थोड़ी देर के लिए निर्विचार करने में बहुत सहायक होती है। इसको कुछ लोग धार्मिक गतिविधियों से अवश्य जोड़ते है पर इसका रहस्य कुछ और ही है। किसी गुरु के निर्देशन में ही इसे किया जाना चाहिए ।


Recent Blog

Copyright - by Yogi Anoop Academy