Loading...
...

Nature of the Infinite

8 months ago By Yogi Anoop

स्वभाव बूँद का समुद्र में मिलने का 

    पानी का वह बूँद, समुंदर में मिलने के चक्कर में ही बर्बाद हो गया । उसे लगा कि अपनी सत्ता समाप्त करने पर ही समुद्र के जैसा बड़ा आकार मिल जाएगा । वह छोटा था, बड़ा बनना चाहता था , जो कि सभी करना चाहते हैं । जैसे एक सामान्य आदमी हाँथीं जैसी शक्ति लेना चाहता है । उसे अपने आदमी वाली शक्ति पर भरोसा नहीं है, जिसने सब पर नियंत्रण किया, उसको स्वयं के ज्ञान और शक्ति पर भरोसा न होकर दूसरों की शक्ति पर अधिक भरोसा है । 

अंततः उस बूँद के साथ भी वही हुआ जो होना था,  वहाँ जाकर वह भी खारा पानी ही हो गया । समस्या उस बूँद की बस इतनी थी वह अपने उस छोटे आकार से खुश नहीं था, उसे लगता था कि मैं खुश तब होऊँगा जब मेरा आकार बड़ा हो जाएगा और इसीलिए वह अपना आकार बड़ा करने के लिए समुद्र में मिलना चाहता था । मैं भी कई वर्षों तक अपने को आसमान में विलीन करना चाहता था , लगता था कि आसमान में मिलने पर मैं अनंत हो जाऊँगा । किंतु आकार में भला अनंत कौन हो पाया है !  

अंततः मुझे यह ज्ञात हो ही गया कि आकार में अनंत हुआ ही नहीं जा सकता है । 

उस आकार को ख़त्म करके ही स्वयं के अनंत रूप को अनुभव किया जा सकता है । स्वयं को स्वयं में ही प्राप्त होना है । उसे स्वयं से अलग कुछ प्राप्त नहीं करना है । यही उसका पूर्ण स्वास्थ्य (स्वयं में स्थित होना) है । 

स्वयं की सत्ता समाप्त करके किसी और में मिलना समस्या का समाधान नहीं बल्कि स्वयं का विनाश ही करना है ।


The drop of water was ruined in the pursuit of merging with the ocean. It believed that only by ending its own existence could it achieve the vastness of the sea. It was small and wanted to become big, which is what everyone desires. Just as an ordinary man wishes to possess the strength of an elephant. He does not trust his own human strength, which controls everything, but rather has more faith in the strength of others than in his own knowledge and power.

Ultimately, the same thing happened to that drop as was destined to happen; it became salty water upon merging with the ocean. The drop's only problem was that it was not happy with its small size; it thought that it would only be happy when it became larger and hence wanted to merge with the ocean to increase its size. For many years, I too wanted to dissolve into the sky, thinking that by merging with the sky, I would become infinite. But who can truly become infinite in size?

Eventually, I realized that it is not possible to become infinite in size. One can experience their infinite nature only by eliminating the notion of size. One has to attain oneself within oneself. There is nothing to be gained outside of oneself. This is one's true health (being situated within oneself).

Ending one's own existence to merge with something else is not a solution to the problem but rather a destruction of oneself.

Recent Blog

Copyright - by Yogi Anoop Academy