समाधान सीमित, सुझाव अनंत है
हिंदुस्तान में एक समस्या बोलो तो पूरा समाज उपाय बतलाने के लिए उतारू हो जाता है । सुझावों और उपायों की इतनी बाढ़ आ जाती है कि रोग से पीड़ित व्यक्ति को अपने रोग की चिंता ख़त्म हो जाती है और उन अनंत सुझावों के भँवर में फ़सं कर गोते लगाने लगता है । थोड़े ही समयों में उसे वो वो रोग होने लगते हैं जिनका कोई इलाज ही ।
आज की महा बीमारी करोना वाइरस पर भी कुछ ऐसा ही है । इसके समाधान के लिए वो वो तरकीबें बतलायी जा रही है जो पालन करते करते आप ही मिटेगें ।
सबसे अच्छा उपाय है
Precautions:
अच्छी तरह से हँथो को धोया जाय ।
एक उचित दूरी बनाए रखें ।
और सबसे अच्छा अपने घर में ही रहे ।
Pranayam & Yoga
अब अपने घर पर ही रह कर ऐसी क्रियायें करे जो आप की प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाए ।
जैसे प्राणायाम , elbow breathing, bhastrika, इत्यादि ।
योग अवश्य करें ,
घर में रह कर जीवन को कैसे enjoy किया जा सकता है इसको भी समझे ।
क्या न करें
अधिक TV न देखें अन्यथा उनकी TRP में सबसे अधिक आप मानसिक रूप से बीमार हो जाएँगे । शाम को एक घंटे देखना बहुत है ।
Copyright - by Yogi Anoop Academy