Loading...
...

Does Dishonesty !

1 year ago By Yogi Anoop

Does Dishonesty Lead to Becoming a Bull in The Next Life?

A Guru was giving a sermon and said, "If someone steals your money, do not panic. In the next life, they will become a bull and serve you as a servant. You should think every day that someone might steal your money because in the next life, they will become your servant."


Now pay attention - The Guru is trying to console the person who has lost their money that they need not be sad. To comfort them, the Guru is telling stories of this nature. On the other hand, the Guru also says that one should not be happy in someone else's sorrow, but instead, one should think of everyone's well-being. So if someone becomes a bull or a servant in the next life, should you be happy or content?


I would say that you should not let him become a servant, why are you making him a bull? You should try your best in every situation so that he does not become a bull in his next life. Therefore, you should be vigilant so that no one can deceive you. If despite being vigilant, many dishonest acts are done, it means that we were not completely vigilant. Do not stop working, keep doing it continuously. This has happened to everyone, whether it was Mahatma Buddha or Lord Shri Krishna. At least we do not need to celebrate the fact that the other person will become a dog or a cat. Do not think about it unnecessarily. Working on oneself will be the best. Try to reduce the stress given by such people by laughing at oneself, and there is no other solution. 


क्या बेईमानी से अगले जन्म में बैल बनना पड़ता है ?

     एक गुरु जी प्रवचन कर रहे थे- कि आपका कोई पैसा खा जाए तो घबराना नहीं , अगले जन्म में वह बैल बनेगा, आपका नौकर बनेगा । आपको तो रोज़ यह सोचना चाहिए कि आपका कोई ना कोई पैसा खा जाए । क्योंकि अगले जन्म में वह आपका दास बनेगा । 

अब ध्यान दें — गुरु जी यहाँ पर उस व्यक्ति को ढाढ़स बंधाने का प्रयत्न कर रहे हैं कि  जिसका पैसा किसी ने मार दिया है उसको दुखी होने की आवश्यकता नहीं है । उसको सांत्वना दिलाने के लिए यह इस प्रकार की प्रपंची कहानियाँ बता रहे हैं ।  

और दूसरी तरफ़ गुरु यह भी कहते हैं कि किसी के दुख में खुश मत होना , सबका भला सोचो । अब कोई भी व्यक्ति बैल बन जाएगा तो क्या आपको खुश होना चाहिए , या आपका नौकर बनेगा तो आपको खुश होना चाहिये । 


     मैं तो कहता हूँ कि आप उसको नौकर ना बनने दें , आपको उसे बैल क्यों बनने ही दे रहे हो ।  आपको हर हालत में यह कोशिश करनी चाहिए कि वह अगले जन्म में बैल ना बने । इसीलिए आपको यह चाहिए कि आप सतर्क रहें कि आपसे कोई भी बेईमानी ना करने पाये । यदि सतर्कता के बावजूद कई बेईमानी करके चला जाता है तो इसका अर्थ है कि हम ही पूरी तरह से सतर्क नहीं थे । कार्य करना ना छोड़े , निरंतर करते रहें । मेरा ऐसा अनुभव है और मानना भी है कि जीवन में ये सभी सुख दुख चलते रहते हैं । अच्छा कितना भी बन जाओ सामने वाला बेवक़ूफ़ बनाना नहीं छोड़ेगा । 

ये सभी के साथ हुआ है , चाहे वह वह महात्मा बुद्ध हुए हो या भगवान श्री कृष्ण हो । 

कम से कम हमें इस बात पर ख़ुशी मनाने की आवश्यकता नहीं है सामने वाला कुत्ता बनेगा या बिल्ली बनेगा । अनाप सनाप ना सोचें । स्वयं पर कार्य करना ही सबसे उत्तम होगा । 

स्वयं पर हँस कर ऐसे लोगों द्वारा दिये गये तनाव को कम करने का प्रयास करें , और कोई उपाय नहीं है । 

Recent Blog

Copyright - by Yogi Anoop Academy