There are some rare people who do not have financial problems but always create an atmosphere of financial crisis. Not only in front of others, but also in front of their family, wife, and children, they express such sadness and financial shortage that it seems like a real financial crisis has hit them hard.
The truth is that by performing this type of intense emotional drama for several years, the stress hormones in their minds begin to release automatically. They do not need to give their brain separate stress. Their drama itself becomes a burden on other thoughts, causing the body to suffer from deficiencies.
In my analysis, the bones of such people become weak, all their glands become imbalanced, and they are most likely to suffer from autoimmune diseases.
The main reason for this is that they confuse the immune and cells inside the brain and the natural memory of the entire system with their acting. They tamper with the nature of their auto memory. The auto-memory of the subtle parts inside the brain and body slowly stops working.
They mistakenly immunise their subconscious memory that they are in a financial crisis all the time and their healthy cells and tissues feel suppressed by these types of acts. The immune system fails to distinguish between fake and real crises, and attacks healthy cells and tissues, causing inflammation and damage to various organs and tissues in the body.
And this type of thoughts gives multiple physical diseases like rheumatoid arthritis, lupus, multiple sclerosis, depression, self conflict etc.
कुछ विरले लोग ऐसे भी हैं जिनको आर्थिक समस्या नहीं है किंतु हमेशा आर्थिक महा संकट से गुजरने का स्वाँग रचते रहते हैं । दूसरों के सामने तो छोड़ो ये अपने परिवार , अपनी पत्नी के सामने , अपने बच्चों के सामने भी ऐसी दुख और आर्थिक कमी की भावनाओं को प्रकट करते हैं कि मानो सच में बहुत बड़ा महा संकट इन पर आ पड़ा है ।
सच्चाई यह है कि कुछ वर्षों तक इसी प्रकार का भावनात्मक नाटक करते करते उनके दिमाग़ में तनाव वाले हार्मोन्स स्वतः ही निकालने शुरू हो जाते हैं । उन्हें मस्तिष्क को अलग से तनाव देने की आवश्यकता नहीं होती है । उनका यह नाटक ही अन्य विचारों पर भारी पड़ जाता है जिससे शरीर में कमी होने लगती है ।
मेरी एनालिसिस में इस प्रकार के लोगों के अंदर हड्डियाँ गल जाती हैं, इनके सारे ग्लैंड्स इम्बैलेंस होते हुए देखे जा सकते हैं और साथ साथ इनको सबसे अधिक ऑटोइम्यून डिजीस देखने को मिलती है ।
उसका प्रमुख कारण है कि ये स्वयं की एक्टिंग से मस्तिष्क के अंदर की कोशिकाओं व पूरे तंत्र की स्वाभाविक स्मृति को कंफ्यूज कर देते हैं । उनकी मेमोरी के स्वभाव के साथ छेड़ छाड़ कर देते हैं । मस्तिष्क व शरीर के अंदर स्थित सूक्ष्म अंगों की ऑटो मेमोरी काम करना धीरे धीरे बंद हो जाती है ।
नसें इतनी खिंच जाती हैं कि सच मानो इनकी मानसिक दशा सबसे दयनीय और तुच्छ होती है । ये ऐसे मानसिक रोगी होते हैं कि स्वाँग रचते रचते ऐसी बीमारी धारण कर लेते हैं कि इनका इलाज कभी नहीं सकता है ।
Copyright - by Yogi Anoop Academy