Loading...
...

Can Thought be Stopped ?

9 months ago By Yogi Anoop

 जैसे हृदय रुकता नहीं वैसे है विचार नहीं रुक सकते , ऐसा एक अनुभवी कह रहे थे । पर यदि इसको गहराई से समझा जाये तो यह स्वतः सिद्ध है कि हृदय को चलने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया जाता है , शरीर के प्रमुख अंग स्वतः ही  चलते हैं , किंतु जन्म के बाद बच्चे को भाषा सिखाई जाती है , उसके बाद उसमें विचार करने की प्रक्रिया की शुरुआत होती है । मेरे अनुभव में मन का प्रशिक्षण एक ऐक्षिक क्रिया है, यह इक्षानुसार चलायी जाती है किंतु हृदय स्वयं में अनैक्षिक क्रिया करता है । उस पर इक्षा का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ता है । किंतु विचार की प्रक्रिया में अभ्यास , आदत और इक्षा का ही प्रभाव रहता है ।  

विचारों को चलने की स्वीकृति हम स्वयं देते हैं किंतु हृदय व लीवर के साथ ऐसा नहीं होता है । विचारों को हमने अपनाया है, विचार करना, नहीं करना या किस प्रकार का विचार करना है , यह सब हमारे ऊपर निर्भर करता है । किंतु हृदय के साथ ऐसा नहीं होता है । इसलिए यह कहना कि विचार नहीं रुक सकते अनुभवहीनता , अज्ञानता और अभ्यास  कमी है ।  


As the heart never stops beating, so do thoughts never cease. This is what an experienced person was saying. However, if we understand it deeply, the heart is not trained to beat; the major organs of the body function automatically. But after birth, children are taught language, and then the process of thinking begins. In my experience, training the mind is a conscious effort, but the heart acts involuntarily. We give consent to our thoughts, but it doesn't happen with the heart and liver. We adopt thoughts, decide whether to think or not, or what kind of thoughts to think; it all depends on us. But it's not the same with the heart. Therefore, saying that thoughts cannot stop indicates lack of experience, ignorance, and lack of practice. 

Recent Blog

Copyright - by Yogi Anoop Academy